Site icon CYBER PRESS

।।श्री गणेशाय नमः।।

गुरु, महादेव की आशीर्वाद से निर्मित इस वेवसाइट में आपका स्वागत है , धन्यवाद।

चाणक्य के अनुसार न्यायधीश को निष्पक्ष होकर न्याय करना चाहिए। भावार्थ: किसी न्यायाधीश को न्याय करते समय किसी पूर्वाग्रह अथवा शत्रुता के वशीभूत होकर अपराधी को दंड नहीं देना चाहिए अन्यथा जनता उसकी निंदा करने से नहीं चूकती। 

1. पंचायत/नगर/शहर  के लिए – मजबूत विपक्ष वार्षिक पाँच  सदस्यीय जनप्रतिनिधि की व्यवस्था होनी चाहिए जैसे – सरकार चलाने के लिए मजबूत विपक्ष की आवश्यकता होती है। 

2. वार्ड के लिए – मजबूत विपक्ष दो वर्षीय तीन सदस्यीय जनप्रतिनिधि की व्यवस्था होनी चाहिए जैसे – सरकार चलाने के लिए मजबूत विपक्ष की आवश्यकता होती है। 

3. गाँव –अन्य वार्ड के द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि, अपने वार्ड के सदस्य की उपस्थिति में , प्रतिनिधि को न्यायकर्ता मनोनीत किया जा सकता है , न्याय प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। 

4. सामुदायिक कलह के लिए –दूसरे जगह के समुदाय पदाधिकारियों द्वारा चयनित प्रतिनिधियों को न्याय के लिए न्यायकर्ता मनोनीत करना होता है.

5. पारिवारिक झगड़ा –परिवार में होने वाले झगड़े को सुलह करने के लिए घर के बेटी पक्ष यानि बेटी के पति को न्यायधीश मानकर झगड़ा ख़त्म किया जा सकता है। 

न्याय कार्य का आधार है और कार्य ही  जीवन है।  एक न्यायकर्ता में ये तीन गुण  तो होने ही चाहिए , a. ज्ञान,  b. बल , c. निःस्वार्थता …। 

1. CPGRAMS              2TELE-LAW

3. RTI Online               4VEGILANT INDIA

5SANCHAR SATHI   6AFFIDAVITS

7जनप्रतिनिधि

महाभारत  – दो न्याय अगर तो आधा दो पर इसमें भी अगर बाधा हो तो दे दो केवल पांच ग्राम रखो तुम अपनी धरती तमाम . 

महाभारत में सबका निर्णय व्यक्तिगत था जैसे भीष्म का निर्णय/प्रतिज्ञा  व्यक्तिगत हीत के लिए था । जबकि रामायण में सभी पात्र दूसरे के हीत के लिए कार्य/ निर्णय /प्रतिज्ञा/कर रहे थे। 

eHospital  पर OPD Question Form दिया गया है आप प्रश्नो को ध्यान से पढ़े और प्रश्नो का उत्तर एक सादे कागज पर हिंदी में  लिख ले या हिंदी में टाइप करा ले  फिर UPI ID : sabharsamachar@okhdfcbank के माध्यम से Rs. 100/- खाता में eDiagnosis के लिए  भेजे और उसका   UPI Transaction No. & copy को OPD Question Form के साथ मोबाइल नंबर 9931093827 के whatsapp पर भेजे whatsapp पर भेजने के छ घंटा बाद मोबाइल नंबर पर सूचना दे सुचना देने के  पचास घंटो के अंदर आपसे संपर्क किया जायेगा मोबाइल नंबर 9931093827 के व्हाट्सप्प से.  फिर आप एक निश्चित समय पर आकर अपनी तीन दिनों की दवा निशुल्क लेंगे निशुल्क  दवा के प्रयोग के बाद आपकी चिकित्सा प्राम्भ की जाएगी. – प्रधानाचार्य ,  Asthma eHospital.

Sabhar Samachar Reg No. BIHHIN/2011/47789 is Registered Under NITI Aayog, NGO Darpan, Unique Id of VO/NGO : BR/2023/0346495
Information & Communication Technology, Education & Literacy, Legal Awareness & Aid, Vocational Training, Skill Development, Agriculture, Animal Husbandry, Dairying & Fisheries, Environment & Forests, New & Renewable Energy, Tourism, Water Resources, Any Other

 EDITOR      Workshop   TELE-NYAY

Exit mobile version